¡Sorpréndeme!

सिद्धू ने कहा- 'झूठ के पुलिंदों' पर खड़ी है BJP सरकार, अंदर से खोखले हैं

2019-04-11 347 Dailymotion

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 11 अप्रैल यानी गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे. इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने अंदाज में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. सिद्धू ने कहा कि झूठ के पुलिंदों पर ये सरकार खड़ी है. केंद्र की मोदी सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटकाकर फौज के कंधों से सियासी तीर चलाने काम कर रही है. सिद्धू का कहना है कि बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाया जा रहा है. सिद्धू ने कहा कि जिस तरह भट्टी में दूध को रखने पर उबलना निश्चित है, ठीक उसी तरह जनता में आक्रोश आने पर सरकारों का उलटना भी निश्चित है. बीजेपी के बास की तरह से ऊंचे लंबे वादे हैं, पर अंदर से खोखली है.