छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के मतदान के तहत बस्तर के बीजापुर में भी 11 अप्रैल यानि गुरुवार को मतदान करने बड़ी संख्या में मतदाता अपने घर से निकलकर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. बता दें कि बीजापुर इलाके में माओवादियों ने चुनाव बहिष्कार का अपील कर रखा है, लेकिन माओवादियों की इस अपील का आम मतदाता पर किसी तरह का कोई असर नजर नहीं आ रहा है. सुबह से ही हर वर्ग के लोग घरेलू कामकाज छोड़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. गौरतलब हो कि गुरुवार को पहले चरण के मतदान से पहले बीजापुर में तीन बंदूकों के साथ पुलिस ने 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.