¡Sorpréndeme!

तनोट माता के मंदिर में नवरात्रि पूजा

2019-04-11 716 Dailymotion

जोधपुर. सीमावर्ती जैसलमेर जिले में पाकिस्तान बॉर्डर के समीप स्थित तनोट माता के मंदिर में इन दिनों चल रहे नवरात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालू पहुंच रहे है। यहां मेले जैसा माहौल है। तनोट माता भारतीय सीमा सुरक्षा बल की आराध्य देवी हैं। रखरखाव व आरती से लेकर मंदिर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी बीएसएफ के जवान संभालते है। बीएसएफ के जवानों को आरती करते देख अलग ही अनुभूति होती है।