¡Sorpréndeme!

कोटा में 1.55 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में मंडी कारोबारी राजेंद्र शर्मा गिरफ्तार

2019-04-10 624 Dailymotion

कोटा में गुमानपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो साल पुराने 1.55 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में मंडी कारोबारी राजेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी राजेन्द्र शर्मा का भामाशाह कृषि उपज मंडी में आढ़त का काम है. थानाधिकारी मनोज सिंह सिकरवार के अनुसार पीड़ित अनिल गोयल ने आरोपी राजेंद्र शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में उन्होंने राजेंद्र शर्मा पर आरोप जड़ा था कि शर्मा में उनके अनिल गोयल बेनिफिट ट्रस्ट से वर्ष 2016-17 में कृषि जिंसों के व्यापार के लिए 1 करोड़ 55 लाख रुपए उधार लिए और बार- बार मांगने के बाद भी उधारी नहीं चुकाई. पूरे मामले में जांच करते हुए पुलिस ने बुधवार को राजेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.