¡Sorpréndeme!

साइबर क्राइम के शिकार हुए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गिरिराज गर्ग

2019-04-10 1,325 Dailymotion

राजधानी जयपुर में साइबर क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार साइबर क्राइम का शिकार कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गिरिराज गर्ग हुए हैं. दरअसल गर्ग का फेसबुक अकाउन्ट हैक कर हैकर ने उस पर मैसेज वायरल कर दिया कि गर्ग का एक्सीडेंट हो गया है और पेटीएम से खाते में जल्द से जल्द रुपए ट्रांसफर करें. जब लोगों ने यह पोस्ट देखी तो गर्ग को प्रदेशभर से फोन आने शुरू हो गए. तब तक कई मित्र उस अकाउन्ट में रुपए भी ट्रांसफर कर चुके थे लेकिन बाद में शास्त्रीनगर थाने जाकर मामला दर्ज करवाया गया अब साइबर थाना मामले की जांच करेगा.