¡Sorpréndeme!

PODCAST: CM योगी को एसपी-बीएसपी में ‘हरा वायरस’ और मायावती को मुसलमान क्यों दिखते हैं?

2019-04-10 7,868 Dailymotion

लोकसभा चुनाव में प्रचार के साथ साथ जुबानी हमले भी जारी है. इन हमलों में भाषा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है और भावनाओं को ठेस पहुंचाने की होड़ सी चल पड़ी है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या किसी धर्म या संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ भड़काऊ बयानों के इस्तेमाल से वोट हासिल किए जा सकते है? आखिर क्यों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को ‘हरा वायरस’ तो बीएसपी सुप्रीमो मायावती को ‘मुसलमान’ किसी वोट बैंक की तरह दिखाई देते हैं?