कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार दो लोकसभा सीट (वायनाड और अमेठी) से चुनाव लड़ रहे हैं. अमेठी से वो तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा वो केरल के वायनाड सीट से भी सांसदी का चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से 4 अप्रैल को उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया है. दो जगह से चुनाव लड़ने के फैसले से राहुल विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं.