¡Sorpréndeme!

शॉर्ट सर्किट से ट्रक में लगी भीषण आग, गाड़ियों की लंबी कतार

2019-04-10 100 Dailymotion

छत्तीसगढ़ में बलरामपुर जिले के शंकरगढ़-अंबिकापुर मार्ग में बचवार के पास बुधवार को शॉर्ट सर्किट के कारण एक ट्रक अचानक धूं धूं कर जल गया. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक में वेल्डिंग का कार्य चल रहा था कि तभी अचानक ट्रक में शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते भीषण आग लग गई. आग की लपरे इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में आग ने ट्रक को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया. वहीं इसी घटना के दौरान सड़क किनारे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी. हालांकि ट्रक की आग की लपटे अपने आप ही कम हुई, जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका.