¡Sorpréndeme!

शर्मनाक! बेटे ने मां को लाठी-डंडों से पीट- पीटकर किया लहूलुहान, सीसीटीवी में कैद- son beaten to mother in jhunjhhunu

2019-04-09 398 Dailymotion

झुंझुनूं जिले के खेतड़ी के नानूवाली बावड़ी ग्राम पंचायत में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां खेतड़ी कोर्ट में वकील सुरेश सैनी ने रुपए पैसों के लिए हैवान बन कर अपनी मां को लाठी डंडों से पटक- पटक कर मारा है. बेटी की यह घिनौनी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. साथ ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है.