¡Sorpréndeme!

IT Raid Bhopal: धनकुबेर निकला Ashwin Sharma, 35 घंटे की कार्रवाई में मिले साढ़े 10 करोड़ रुपए

2019-04-09 7 Dailymotion

bhopal/rs-10-5-crore-cash-found-from-ashwin-sharma-home-in-income-tax-raid

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के करीबी अश्विन शर्मा के घर पर करीब 35 घंटों से चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई मंगलवार को खत्म हो चुकी है। आयकर विभाग की टीम ने पांच पेटियों में कैश रखकर वैन से रवाना कर दिया है।

बताया जा रहा है कि अश्विन शर्मा के यहां से आयकर विभाग ने करीब 10 करोड़ 50 लाख से भी ज्यादा कैश जब्त किया है। इसके अलावा अश्विन शर्मा के घर से कई अहम दस्तावेज और हार्ड डिस्क भी आयकर विभाग के हाथ लगे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम अब अश्विन शर्मा के बैंक खातों और लॉकर्स को भी खंगालेगी।