¡Sorpréndeme!

पुलिस की गुंड़ागर्दी का वीडियो वायरल, सरदार की दाढ़ी को लगा दिया हाथ फिर होने लगी गाली-गलौज

2019-04-08 3 Dailymotion

viral video of shamli police

शामली। शामली पुलिस का एक कारनामा देखने को मिला है, जहां पर शामली पुलिस ने दो सिख युवकों को पीटा और बाद में दोनों को थाने ले आई। एक पुलिसकर्मी ने युवक की दाढ़ी खींची जिसको लेकर और विवाद हो गया। अपनी इज्जत पर बात आता देख सिख समुदाय के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर तलवार तान ली। इस पूरी घटना को वहां से जा रहे किसी युवक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।