BJP MLA dharna on police station to save son
बेटे ने पुलिस से की मारपीट, बचाने के लिए धरने पर भाजपा विधायक
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद के थाना गुरसरांय क्षेत्र अंतर्गत मोदी चौराहे पर वाहनों की चैकिंग के दौरान विधायक गरौठा पुत्र राहुल राजपूत की बिना नंबर प्लेट की गाड़ी रोकने पर हंगामा हो गया। पुलिस से हुई नोकझोंक और मारपीट के बाद विधायक पुत्र को पकड़े जाने पर मामला बिगड़ गया और विधायक गरौठा ने समर्थकों सहित थाने जाकर पुलिस कार्रवाई का विरोध किया और धरना-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।