¡Sorpréndeme!

दिशा बोलीं- हार्ड है टाइगर के साथ डांस

2019-04-08 692 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी और रैपर बादशाह एक कोल्ड ड्रिंक के एड के लॉन्च पर पहुंचे। जहां दिशा ने बताया - टाइगर के साथ डांस करना बहुत मेहनत का काम है। वे बहुत फास्ट हैं और उनके साथ रिदम मिलाने बहुत हार्ड वर्क करना पड़ता है। दिशा ने आगे कहा- मुझे टाइगर, बादशाह, अहमद के साथ काम करने का मौका मिला इसलिए मैं बहुत खुश हूं। पेप्सी के 2019 'हर घूंट में स्वैग' कैम्पेन के हिस्से के रूप में स्टार रैपर बादशाह भी हैं और इसे अहमद खान द्वारा कोरियोग्राफ किया है।