¡Sorpréndeme!

तीन महीने के बाद सोमवार को शुरू हुई केलांग उदयपुर बस सेवा

2019-04-08 71 Dailymotion

लाहौल घाटी में सड़क मार्ग से बर्फ हटाने के साथ ही जिन्दगी धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगी है. इसी कड़ी में हिमाचल पथ परिवहन निगम ने तीन महीने से बंद केलांग उदयपुर बस सेवा को पुन: बहाल कर दिया है. उपमंडल अधिकारी नागरिक अमर नेगी ने केलांग बस अड्डा से बस को हरी झंडी दिखा कर उदयपुर की ओर रवाना कर किया. उन्होंने कहा कि फिलहाल केलांग-उदयपुर रूट में एक एक बस दोनों ओर से चलाई जाएगी, जबकि घाटी के तोद, मियाड, तिंदी व चंद्रा घाटी की ओर जाने वाली सड़क मार्ग से बर्फ, पत्थर, मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है.