¡Sorpréndeme!

रणवीर के साथ थिरके जिम्मी और संधू

2019-04-08 951 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. रणवीर सिंह के अंदाज से हर कोई वाकिफ है। ऐसे में जब टीम 83 धर्मशाला में क्रिकेट के गुर सीख रही है, तब भी रणवीर का अंदाज हर किसी को झूमने पर मजबूर कर रहा है। हाल ही में उन्हें टीम बस में रैप गाते हुए देखा गया था। अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें रणवीर 1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के मेम्बर्स रहे मोहिन्दर अमरनाथ यानी जिम्मी और बलविंदर संधू के साथ मिलकर डांस करते नजर आ रहे हैं। रणवीर इस वीडियो में अपनी ही सॉन्ग नशे सी चढ़ गई ओए पर पूरी टीम के साथ मस्ती कर रहे हैं।