¡Sorpréndeme!

BSP का दावा, बिहार की इन लोकसभा सीटों पर पार्टी की होगी जीत

2019-04-07 703 Dailymotion

इधर इन सब दावों के बीच एनडीए की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के मुखर प्रवक्ता संजय टाइगर ने दो टूक शब्दों में कहा कि ख्याली पलाव पकाने की अजादी सभी को है. देश की जनता हमारे साथ पहले भी थी अब भी है और आगे भी रहेगी. इतना ही नहीं इन्होंने बीएसपी के बहाने तेजस्वी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव मायावती का आर्शीवाद लेने के लिए लखनऊ तक गए, लेकिन मायावती का आर्शीवाद उन्हें नहीं मिला.