शिवानंद तिवारी ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों ही लालू प्रसाद यादव से बेहद डरे हुए हैं. क्योंकि ये लोग लालू यादव और पाकिस्तान का भय दिखाकर अपनी सियासत चमका रहे हैं. अपने इस बयान के दौरान शिवानंद ने कांग्रेस की धोषणा पत्र की जमकर सराहना भी की. हालांकि, जब उनसे तेजप्रताप को लेकर सवाल किये गए तो इनके हाथ पैर फुलने लगे और उन्होंने कहा कि तेजप्रताप के संदर्भ में मुझे कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष राम चंद्र पूर्व आप लोगों को बेहतर बताएगें.