¡Sorpréndeme!

शातिराना अंदाज में दुकान से चोरी किया मोबाइल, CCTV में कैद- The thief stole mobile from the shop in baran

2019-04-07 274 Dailymotion

राजस्थान के बारां जिले के चारमूर्ति चैराहें पर शानिवार दोपहर बाद एक मोबाइल की दुकान से ग्राहक को मोबाइल एक शातिर चोर चुराकर फरार हो गया, लेकिन पूरी चोरी की घटना दुकान में लगें सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई. कैमरे में कैद तस्वीरों में देखा गया है कि मोबाइल की दुकान में मोबाइल खरीदनें के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है, इसी दौरान एक नीली शर्ट पहनें एक युवक मोबाइल की दुकान के अंदर आता है और भीड़ का फायदा उठाकर शातिराना अंदाज में काउटंर पर रखे मोबाइल को जेब में रखकर वहां से रफूचक्कर हो जाता है, लेकिन चोरी की पूरी करतूत वहां लेगें सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई. फिलहाल दुकानदार ने शातिर चोर के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज करा दिया है.