¡Sorpréndeme!

सीएम कमलनाथ के निजी सचिव के घर आयकर छापे

2019-04-07 689 Dailymotion

भोपाल/इंदौर. आयकर विभाग ने रविवार को मध्यप्रदेश, दिल्ली और गोवा के 50 ठिकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में 500 आयकर अफसर शामिल हैं। इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के पूर्व निजी सचिव प्रवीण कक्कड़, भांजे रातुल पुरी, पूर्व सलाहकार आरके मिगलानी और प्रतीक जोशी के घर की तलाशी ली गई। भोपाल में प्रतीक जोशी के आवास से बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई। अब तक करीब नौ करोड़ रुपए मिलने की बात सामने आई है।