ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजली हालत में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद लोगों ने उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. हत्या के इस वारदात के संदर्भ में मृतक छात्रा के पिता का बताना है कि मृतका अपनी मांक के साथ गांव में है एक बगीचे से लकड़ी लाने के लिए गई थी. कुछ देर बाद उसकी मां द्वारा पिता को सूचना मिली की छात्रा घर में नहीं मिल रही है. इसके बाद काफी खोजबीन की गई. काफी देर बाद बगीचे में ही एक गड्ढे के पास छात्रा का शव अधजली हालत में मिला.