Five caught in police encounter
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की स्वाट टीम व थाना देहात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हापुड़-किठौर रोड पर चेकिंग लगाई हुई थी। तभी किठौर की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसमें सवार बदमाश फायरिंग कर ट्रक को लेकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जबकि अंधेरे का लाभ उठा कर दो बदमाश मौके से फरार हो गए।