¡Sorpréndeme!

इरफान खान ने एक साल बाद फिर शूटिंग शुरू

2019-04-06 444 Dailymotion

उदयपुर. अभिनेता इरफान खान ने शुक्रवार से उदयपुर में फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग शुरू की। वे लगातार 3 घंटे तक बिना ब्रेक के शूटिंग करते रहे। इस दौरान स्कूटर पर घूमते दिखे। इरफान खान को दुर्लभ बीमारी न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर है। इसका वे लंदन में इलाज करा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही वह इलाज कराकर भारत लौटे हैं। इरफान 21 अप्रैल तक उदयपुर में रहेंगे।



 



इरफान के साथ मुंबई से 18 निजी सुरक्षाकर्मी आए हैं। सुरक्षाकर्मियों ने किसी को भी उनके नजदीक नहीं जाने दिया। जानकारी के अनुसार एक्टर्स राधिका मदान फिल्म में इरफान की बेटी का किरदार निभाएंगी। फिल्म की कहानी राधिका की शिक्षा यानी इरफान की बेटी पर आधारित हैं। फिल्म के टाइटल में उदयपुर का नाम भी जुड़ सकता है।