¡Sorpréndeme!

शिवपाल यादव के प्रत्याशी ने किया दावा- 22 लाख वोटों से जीतूंगा, लेकिन वोटर केवल 20 लाख

2019-04-06 759 Dailymotion

psp candidate Narbir Singh claimed to win with 22 million votes

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहापुर सुरक्षित सीट से प्रसपा (pragatisheel samajwadi party) ने पूर्व सैनिक को प्रत्याशी बनाया है। लेकिन इस प्रत्याशी को यह नहीं पता कि इस जिले में कितने मतदाता है। बता दें कि प्रसपा प्रत्याशी खुद 20 से 22 लाख वोटों से जीत की बात कर रहा है। जबकि इस सीट पर मात्र 20 लाख ही मतदाता है। हालांकि इस पूर्व सैनिक व प्रत्याशी ने देश के पीएम से लेकर पार्लियामेंट मे बैठने वाले बड़े-बड़े नेताओं को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उनका कहना है कि सरहदों में खड़े होकर सैनिक देश की रक्षा करते है। लेकिन देश के बीजेपी नेता पीएम मोदी को सेना का चौकीदार बता रहे हैं।