¡Sorpréndeme!

राजसमंद में विकास अधिकारी और प्रधान आपस में ही भिड़े

2019-04-05 199 Dailymotion

राजसमंद के रेलमगरा पंचायत समिति मे शुक्रवार को विकास अधिकारी और प्रधान आपस मे ही भिड गये जिससे लोगों के लिये जोरदार तमाशा बन गया. इस संबध मे विकास अधिकारी भंवरलाल विश्नोई ने मीडिया के सामने आने से मना कर दिया जबकि प्रधान प्रभुलाल भील ने बीडीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए मनमानी करने और नियम विरुद्ध नियुक्तियां दने के आरोप लगाये है. उच्च प्राथमिक सीधी भर्ती-2018 मे बीडीओ ने कोई बैठक नही बुलवायी और नियम विरुद्ध सीधे ही मनमाने तरीके से नियुक्तियां देदी.