¡Sorpréndeme!

VIDEO: देखें और जानें अलग-अलग बीमारी का इलाज करने वाले डॉक्टर्स को अंग्रेजी में क्या कहते हैं

2019-04-05 640 Dailymotion

जब हम बीमार पड़ते हैं तो किसके पास जाते हैं? डॉक्टर के पास... लेकिन जब बात डॉक्टर्स की होती है तो हम सभी डॉक्टर्स को एक समझ लेते हैं, या फिर जैसे अगर आखों का डॉक्टर होता है तो हम उसे आई डॉक्टर कह देते हैं. हड्डियों का डॉक्टर होता है तो हम उसे बोन डॉक्टर कहते हैं जो असल में गलत है. इसलिए हमने सोचा क्यूं न आज आपको 'अंग्रेजी की बातें हिन्दी में' डॉक्टर्स के बारे में बताएं कि उन्हें क्या कहते है और कैसे प्रनाउंस करते हैं.