¡Sorpréndeme!

अगस्ता वेस्टलैंड केस पर PM मोदी बोले- चार्जशीट में 'एक परिवार' और अहमद पटेल का नाम

2019-04-05 251 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देहरादून में एक जनसभा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अगस्‍ता वेस्‍टलैंड केस पर पीएम मोदी ने कहा कि देश का ये चौकीदार हेलिकॉप्टर घोटाले के कुछ दलालों को दुबई से उठाकर अपने देश लाया था. उसके बाद इटली के मिशेल मामा और कुछ अन्‍य लोगों से यहां पूछताछ हुई है.