शनिवार को मुख्यमंत्री जगदलपुर में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इसमें एक सभा केशलूर में होगी, तो दूसरी सभा चित्रकोट विधानसभा के तोकापाल में होगी. दो दिन के जगदलपुर प्रवास पर रहते हुए मुख्यमंत्री का पूरा फोकस बस्तर लोकसभा के संसदीय जिले और विधानसभा में होगा.