¡Sorpréndeme!

जोनस ब्रदर्स का सेकंड वीडियो 'कूल'

2019-04-05 1 Dailymotion

हॉलीवुड डेस्क. जोनस ब्रदर्स ने सकर वीडियो के बाद अपना दूसरा वीडियो सॉन्ग रिलीज कर दिया है। निक, जो और केविन ने इसका टाइटल कूल रखा है। हालांकि पिछले वीडियो की तरह इस बार प्रियंका, सोफी और डेनियल जोनस वीडियो में नजर नहीं आई हैं। वीडियो पिछले दिनों मियामी में शूट किया गया। जिसके कई फोटो वायरल हुए थे। कूल वीडियो समर थीम काे ध्यान में रखकर बनाया गया है। वीडियाे में 60 के दशक का फैशन और स्टाइल भी नजर आ रहा है। गौरतलब है जोनस ब्रदर्स का यह बैंड 2013 में डिस्बैंड हो गया था। वापसी के बाद यह उनका दूसरा गाना है।