फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद शहर में प्रिंटिंग प्रेस की दुकान में अचानक आग लग गई जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से लाखों रूपयों का नुकसान हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी. लोगों ने आग बुझाने की तमाम कोशिशें की और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी लेकिन आग पर काबू पाया जाता इससे पहले ही काफी नुकसान हो गया. हालांकि इस हादसे में किसी जान का कोई नुकसान न होने की खबर है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.