¡Sorpréndeme!

जब नामांकन भरने गए प्रत्याशी से पूछा कि लोकसभा में हैं कितने सीट, बता नहीं पाए, वीडियो में देखिए

2019-04-04 1,162 Dailymotion

candidate could not answer when asked how many seats in lok sabha


मुरादाबाद। सियासी साख बचाने की जंग के लिए देशभर के प्रत्याशी चुनाव समर में कूद गए हैं। मुरादाबाद में भी 23 अप्रैल को मतदान होगा इसके तहत मुरादाबाद में भी प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिये अपना नामांकन कराने मुरादाबाद के कलेक्ट्रेट पर पहुंच रहे हैं। इनमें से कुछ प्रत्याशी तो ऐसे हैं जिन्हें देश सेवा करने का बेड़ा उठाने की बहुत चाहत है लेकिन अगर इनकी जनरल नॉलेज की बात की जाए तो जीरो है।