जयपुर. जेईसीसी में शुरू हुए दो दिवसीय जस्बा पिंकसिटी एथनिक फिएस्टा के पहले दिन फैशन शो और अवार्ड सेरेमनी आयोजित की गई। शो का ग्रांड फिनाले जूनाइपर की पूजा अग्रवाल के एथनिक, इंडो वेस्टर्न और इंडियन आउटफिट्स के साथ किया गया। लाइव बैंड के बीच आठ राउंड में हुए फैशन शो आयोजित किया गया।