¡Sorpréndeme!

आंगनवाड़ी में नौकरी के बदले मांगे 2 लाख रूपये, घूस मांगने का AUDIO VIRAL

2019-04-04 1,250 Dailymotion

कटिहार में आंगनवाड़ी में नौकरी देने के नाम पर अधिकारी के दो लाख रुपये मांगने का ऑडियो वायरल हो रहा है. विभाग के पास शिकायतकर्ता रहमत ने ऑडियो देते हुए आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी जोसन आरा प्रवीण को आंगनबाडी में नौकरी देने के नाम पर कोढ़ा प्रखंड की तत्कालीन पर्यवेक्षिका सोनी कुमारी दो लाख रुपये घूस मांग रही है. बताया जा रहा है कि विभाग ने वायरल ऑडियो मिलने के बाद सोनी कुमारी को कदवा में ट्रांसफर कर दिया है और ऑडियो को जांच के लिए भेज दिया है. सोनी कुमारी ऑडियो में उनकी आवाज होने की बात को ख़ारिज करते हुए इसके पीछे किसी की साजिश होने की बात कह रही हैं.