¡Sorpréndeme!

जल्द ही हाईटेक होगा राजधानी रांची का ट्रैफिक सिस्टम, जाम की मिलेगी सूचना-ranchi's traffic system will be high tech soon, jam will get noticed

2019-04-04 488 Dailymotion

राजधानी रांची को जाम की समस्या से निजाद दिलाने के लिए अब ट्रैफिक सिस्टम को हाईटेक बनाया जा रहा है. इसके तहत कमांड इन कंट्रोल सिस्टम स्थापित होगा. शहर के 50 जगहों पर एडवांस ट्रैफिक सिस्टम बनाया जाएगा, सॉफ्टवेयर के जरिये को-ऑर्डिनेशन होगा, अलर्ट मैसेज के जरिए लोगों को ट्रैफिक जाम की जानकारी मिलेगी.