¡Sorpréndeme!

किन्नरों ने बंशीवाला मंदिर में चढाया सवा किलो चांदी का छत्र

2019-04-03 1 Dailymotion

नागौर में चल रहे अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन में बुधवार को किन्नरों ने नागौर के नगर सेठ बंशीवाला मंदिर में सवा किलों चांदी का छत्र चढ़ाया. यहां बंशीवाला मंदिर में जोर से बंशीवाला भगवान की जयकारे लगे, किन्नरों ने मंदिर में भजन गाए, नृत्य किए साथ ही आए शहरवासियों को आशीर्वाद दिया. आप को बतां दें की करीब पांच दशक बाद नागौर में आयोजित किन्नर समाज के सम्मेलन को लेकर शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. जैसे-जैसे लोगों को जानकारी मिली की बंशीवाला मंदिर में किन्नर समाज द्वारा चांदी का छत्र चढ़ाया जा रहा है तो बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंच गए, वहीं किन्नर समाज की सोभायात्रा में शहरवासियों की तरफ से करीब 100 किलों से ज्याद की पुष्प वर्षा की गई.