¡Sorpréndeme!

IPL 2019: बैंगलोर की लगातार चौथी हार, राजस्थान ने चखा जीत का स्वाद

2019-04-03 623 Dailymotion

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में बैंगलोर की हार का सिलसिला जारी है. राजस्थान के खिलाफ बैंगलोर को 7 विकेट से हार मिली. बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को टॉस की बाजी हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला जिससे वो खुश भी थे, लेकिन उनकी खुशी जल्द ही गायब हो गई. विराट कोहली 23 और डीविलियर्स 13 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि पार्थिव पटेल ने 41 गेंदों में 67, मार्कस स्टोयनिस ने नाबाद 31 और मोइन अली ने नाबाद 18 रन बनाकर टीम के स्कोर को 158 रनों तक पहुंचा दिया. राजस्थान के स्पिनर श्रेयस गोपाल सबसे कामयाब गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए.