¡Sorpréndeme!

शिकारियों ने फारेस्ट गार्ड पर किया हमला, कमर के ऊपर पीठ पर जा लगा तीर

2019-04-03 213 Dailymotion

रायपुर. राजधानी से लगे बारनवापारा अभयारण्य में ड्यूटी पर तैनात फारेस्ट गार्ड पर शिकारियों ने तीर-धनुष से हमला कर दिया। तीर फारेस्ट गार्ड के कमरे से ठीक ऊपर पीठ में जा धंसा। गार्ड को उसी हालत में रायपुर के एक निजी अस्पताल में लाया गया। यहां डॉक्टरों ने बड़ी सावधानी से ऑपरेशन कर तीर को बाहर निकाला। अब गार्ड की हालत खतरे से बाहर है।