¡Sorpréndeme!

पैंथर ने किया दो मजदूरों पर हमला तो लोगों ने उसे मार डाला

2019-04-03 281 Dailymotion

डूंगरपुर जिले के आसपुर रेंज अंतर्गत लीलवासा नाल फला गांव में मजदूरी करने जा रहे लोगों पर झाड़ियों में छिपे एक पैंथर ने हमला कर दिया. इससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर गुस्साए लोगों ने गैंती-फावड़ों से वार कर पैंथर को वहीं ढेर कर दिया. मामले के अनुसार लीलवासा नाल फला के कुछ लोग गैंती-फावड़ा आदि लेकर मजदूरी के लिए जा रहे थे. खेतों के पास से गुजरते समय झाड़ियों में छिपे पैंथर ने हमला कर दिया. इससे रमण और वीरमल गंभीर रूप से घायल हो गए. हो हल्ला सुनकर अन्य लोग भी एकत्र हो गए. ग्रामीणों ने अपने पास मौजूद गैंती-फावड़ों से पैंथर पर वार करने शुरू कर दिए. इस झड़प में एक-दो अन्य लोगों को भी चोटें आई. वहीं गुस्साए लोगों ने गैेती और फावड़े से पैंथर की हत्या कर दी.इधर सूचना पर आसपुर रेंजर सुवालाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पैंथर के शव का डूंगरपुर में पोस्टमार्टम किया गया.