¡Sorpréndeme!

पत्नी-बच्चों पर जान का खतरा, थाने के बाहर फूट-फूटकर रोया आर्मी का जवान

2019-04-03 4,883 Dailymotion

army man cries for wife and children security

पत्नी-बच्चों पर जान का खतरा, थाने के बाहर फूट-फूटकर रोया आर्मी का जवान
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में भारतीय सेना के एक सिपाही का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सिपाही फूट—फूटकर रोते हुए अपनी पत्नी और तीन जुड़वां बच्चों को सुरक्षा की मांग करता हुआ दिखाई दे रहा हे। मीडिया में मामला आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, भारतीय सेना में तैनात सिपाही अवनीश कुमार मध्य प्रदेश के ग्वालियर जनपद में तैनात हैं। इटावा के रावरेहार गांव में अवनीश का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी और तीन जुड़वां बच्चे हैं। अवनीश सात महीने बाद कुछ दिन ही अपने घर छुट्टी पर आया था। अवनीश ने अपनी पत्नी के ऊपर किसी गैर मर्द से बातचीत का शक जाहिर करते हुए उसको डांट दिया था, जिसके बाद पूर्व जिलाबदर आरोपी ने उसकी पत्नी के साथ मरपीट की और महिला से दूर होने के बदले जमीन और 8 लाख रुपए की डिमांड की। डिमांड पूरी नहीं करने पर वह अवनीश को जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया।