¡Sorpréndeme!

आहूं आहूं पर नाचे कार्तिक-इम्तियाज

2019-04-03 66 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क.  कार्तिक आर्यन फिल्म लव आज कल के सीक्वल में एक, दो नहीं बल्कि तीन एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल दिल्ली में पूरा हुआ। जिसके रैप अप पर एक डांस पार्टी रखी गई। इस पार्टी का एक वीडियो कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें वे लव आज कल के गाने आहूं आहूं पर डांस करते नजर आ रहे हैं। उनके साथ फिल्म का क्रू और डायरेक्टर इम्तियाज अली भी हैं। सारा अली खान इस पार्टी में नहीं नजर आईं।