¡Sorpréndeme!

भीड़ कम देख मेनका गांधी ने फेंका माइक, विधायक की गैर मौजूदगी पर भड़की, वीडियो वायरल

2019-04-03 2 Dailymotion

maneka gandhi thrown Microphone during election campaign


सुल्तानपुर। बीजेपी नेता एवं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी अपने कड़े तेवर को लेकर अक्सर पीलीभीत में चर्चा में रही हैं। जिले में भी उनकी ये छाप देखने को मिली है। इस बार वो सुल्तानपुर से पार्टी उम्मीदवार हैं, इस क्रम में कैम्पेन के दौरान उनके द्वारा माइक फेंक जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको अब विरोधी पार्टियों के लोगों ने कैश कराना शुरू कर दिया है।