¡Sorpréndeme!

अलवर में पैंथर दिखने से लोगों में दहशत, सीसीटीवी में कैद हुईं तस्वीरें- People are afraid of seeing Panther in Alwar, showing in CCTV

2019-04-03 247 Dailymotion

राजस्थान के अलवर के वीवीआईपी जयकृष्ण क्लब में आज सुबह एक पैंथर के आने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. पैंथर के चहलकदमी के ये तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. पैथर के मूवमेंट से लोगों मे दहशत फैल गई, लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच पैंथर को खोजना शुरू कर दिया है.