महेश्वर (मध्यप्रदेश). फिल्म दबंग-3 की शूटिंग दूसरे दिन मंगलवार को यहां के किला परिसर और नर्मदा घाट पर हुई। सलमान खान ने हुड़ दबंग दबंग...गाने पर साधु-संतों की वेशभूषा में सह कलाकारों के साथ डांस किया। साधु बने कलाकारों ने नर्मदा में डुबकी लगाने के दृश्य फिल्माए। इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। इनका कहना है कि साधू-संतों को इस तरह से दिखाना हमारी संस्कृति की गलत तस्वीर पेश करना है।