¡Sorpréndeme!

VIRAL VIDEO: भगवा पगड़ी में नज़र आए तेज़तर्रार ओवैसी, कहीं ये बातें

2019-04-02 12,116 Dailymotion

MIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी आज महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान भगवा फेंटा पहने नज़र आए. ओवैसी वंचित बहुजन आघाडी के लिए विदर्भ के चुनाव प्रचार दौरे पर थे. चंद्रपुर की जनसभा में ओवैसी का सम्मान करते हुए उन्हें भगवा फेंटा पहनाया गया. बिना कोई विरोध ओवैसी ने फेंटा बांधने दिया. ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री और कुछ राजनीतिक पार्टियों की विचारधारा की जमकर आलोचना की. ओवैसी इस जमसभा में नए रूप में जरूर दिखे लेकिन उनके तेवर वही थे.