¡Sorpréndeme!

आदर्श चुनाव आचार संहिता: छानबीन से नाराज दबंग प्रधानपति ने DM से की बदसलूकी

2019-04-01 481 Dailymotion

बलिया जिले में एक प्रधानपति ने छानबीन से नाराज होकर डीएम से बदसलूकी की है. डीएम ने बताया कि अभी आदर्श आचार संहिता चल रह है और हम लोग पता करवा रहे हैं कि किस गांव में कौन सा ऐसा व्यक्ति है जो चुनाव मे किसी को डरा-धमका सकता है. गोपनीय चैनल के माध्यम से पता चला कि एकईल गांव की पूर्व महिला प्रधान के पति विनोद तिवारी दबंग किस्म के व्यक्ति हैं. संबंधित थाने से रिकॉर्ड मंगवाने पर पता चला कि उनके ऊपर एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं. वित्तीय अनियमितता के भी कुछ मामले हैं. जिसमें अभी तक वसूली की कार्रवाई नहीं हो पाई है. वहीं छानबीन से नाराज विनोद तिवारी अपने समर्थकों के साथ मेरे आवास पर पहुंचे और आते ही मेरे व सदर तहसीलदार से बदसलूकी करते हुए तहसीलदार से हाथापाई करने की कोशिश की. बहरहाल विनोद तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है