¡Sorpréndeme!

चाची मेनका का राहुल पर तंज, कहा- शेख चिल्ली मुंगेरीलाल के सपने देख-देखकर 72 हजार देंगे

2019-04-01 1,137 Dailymotion

maneka gandhi comments on rahul gandhi over minimum income scheme

सुल्तानपुर। केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी ने लोकसभा सीट पर कैम्पेन के तीसरे दिन राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। मेनका ने राहुल के गरीबों को 72 हजार रुपए देने की घोषणा के सवाल पर कहा कि सपना बनाना और सपना दिखाना कांग्रेस कितने सालों से कर रही है। ये जो शेखचिल्ली को सुना आपने, बाहर बैठकर मुंगेरीलाल के सपने देख-देखकर ही 72 हजार देंगे। अब उनको मौका नहीं मिलेगा।