¡Sorpréndeme!

अखिलेश ने कहा मुलायम की जीत होगी सबसे बड़ी, फिरोजाबाद में शिवपाल से टक्कर पर क्या बोले?

2019-04-01 454 Dailymotion

Akhilesh said that Mulayam will win the biggest


इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को अपनी पत्नी डिम्पल यादव के साथ समाजवादी रथ लेकर सैफई पहुंचे। इस दौरान फिरोजाबाद में सपा और प्रसपा की टक्कर के एक सवाल के जवाब में कहा, 'हमारी किसी से कोई टक्कर नहीं है, गठबंधन जीत रही है। आमगढ़ सीट पर बीजेपी से फाईट होने के सवाल पर कहा कि मुझे नहीं पता वहां से कौन खड़ा है, लेकिन भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह की जीत इस बार देश की सबसे बड़ी जीत होगी।