¡Sorpréndeme!

मोदी और भाजपा पर विपक्षी नेताओं के स्तरहीन बयान

2019-04-01 111 Dailymotion

नई दिल्ली. रालोद प्रमुख अजीत सिंह के बेटे जयंत चौधरी ने कहा, ‘‘भाजपा नेता आपको शराबी कहें, आपको मिलावट कहें, तो मैंने भी इनके लिए नाम सोचा है। मैं गाली तो नहीं देना चाहता इनको, लेकिन ये बहुत, बहुत, बहुत बड़े जूतिए हैं। ये बहुत जूतिया पार्टी है।’’एनसीपी नेता माजिद मेमन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अनपढ़, जाहिल और रास्ते पर चलने वाले आदमी की तरह से बात करते हैं। उन्हें पता है कि प्रधानमंत्री एक संवैधानिक पद है। यह रास्ते में नहीं चुना जाता। हर क्षेत्र से एक सांसद चुना जाएगा और फिर 543 सांसद प्रधानमंत्री का चयन करेंगे।