¡Sorpréndeme!

VIDEO VIRAL: अवैध वसूली करने पहुंचा फर्जी खनन अधिकारी

2019-04-01 13,293 Dailymotion

राजधानी पटना के बाईपास थाना क्षेत्र में फर्जी खनन अधिकारी के ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल पुलिस ने एक बालू लदे ट्रक को रोककर चालक को माइनिंग की रसीद दिखाने फर्जी खनन अधिकारी के पास भेजा. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने ट्रक चालक को पैसे देकर निकल जाने की सलाह दी. ट्रक चालक ने अपने ट्रक मालिक को पूरे मामले के बारे में सूचित किया. ट्रक मालिक ने मौके पर पहुंचकर फर्जी अधिकारी का परिचय पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया और मौके से फरार हो गया. आशंका जताई जा रही है कि पुलिस और फर्जी खनन अधिकारी मिलकर ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं. ट्रक मालिक ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर पुलिस के आला अधिकारियों को भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.