अपने भाषण के दौरान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सपा-बसपा और रालोद गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा. उनका कहना था कि तीन साल बाद उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होगा. वहीं, ये दोनों दल आपस में ही एक दूसरे को नीचा दिखाने के काम कर रहे हैं. उन्होंने मतदान के दौरान कांग्रेसा स्वाहा, सपाए स्वाहा और बसपाए स्वाहा की बात करते हुए कहा कि जैसे ही आप कमल के फूल वाली बटन दबाएंगे वैसे ही ये सारे दल स्वहा हो जाएंगे.