हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में केलांग-उदयपुर को जोड़ने वाली सड़क बिलिंग नाले में हिमस्खलन होने के कारण अवरूद्ध हो गया है. इसके चलते बड़े-छोटे वाहनों की आवाजाही बीते शनिवार से ही बंद हो गई है. लोगों को करीब दो किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है, तब जाकर दूसरी वाहन मिल रही है. मालूम हो कि केलांग-उदयपुर सड़क चार दिन पहले ही छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खुला था. इसी कड़ी में सीमा सड़क संगठन के जवान अपने मशीनों के साथ बिलिंग नाले में सड़क पर आ गिरे बर्फ, मलबे और पत्थर हटाने के काम में जुट गए हैं. सीमा सड़क संगठन 70 आरसीसी ग्रेफ के आला अधिकारियों ने बताया कि सड़क को शीध्र ही छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.